आंगनबाड़ी केंद्रों में 121 महिलाओं को मिला रोजगार

Share

धनबाद, 27 दिसंबर । उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर जिले में विगत छह महीने में जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आम सभा के माध्यम से 107 सहायिका और 14 सेविकाओं के पद पर बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कर के कुल 121 को नियुक्ति दी गई है।

शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए को उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि विगत छह माह में धनबाद सदर में नौ सेविका और नौ सहायिका, झरिया में एक सेविका, पांच सहायिका, तोपचांची में एक सेविका एवं 12 सहायिका, बाघमारा में दो सेविका और 16 सहायिका, निरसा में दो सेविका एवं 33 सहायिका, गोविंदपुर में 13 सहायिका, टुंडी में चोर सहायिका, बलियापुर में 15 सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा चुका है।

साथ ही रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।