महिला नर्सिंग आफिसर की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड बाॅय अयाज खान के खिलाफ धारा 79 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि महिला सम्मान से जुडे़ मामलों में किसी भी तरह की ढ़िलाई नही बरती जाएगी। इस घटना के बाद अस्पताल में कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों में रोष है वहीं कर्मचारी संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पूर्व में भी महिला मरीज ने वार्ड बाॅय के खिलाफ देहात ब्यावरा थाना में शिकायत आवेदन किया था।