उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इसी अभियान के तहत प्रयागराज जिले के छह मछली करोबार से जुड़े 6 किसानों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग ने प्रयागराज के शंकरगढ़ विकास खण्ड से प्रथम पुरस्कार पाने वाले कृषक राम लाल का चयन किया। इसी तरह विकासखण्ड कोरांव के संकल्प सिंह, और पुराना अल्लापुर निवासी अजय कुमार, विकासखण्ड कोरांव की गीता देवी, विकासखण्ड श्रृंगवेरपुर से मनीष कुमार, विकासखण्ड कौड़िहार से कुन्दन कुमार का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने मछली करोबार से जुड़े प्रथम पुरस्कार के लिए 7000 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 5000 रुपए का इनाम दिया गया । इसके साथ ही कृषि विभाग में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले महिला पुरुष कर्मचारियों को अगंवस्त्रम् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।