मिली जानकारी के अनुसार आरोपिताें ने युवक पर प्राणघातक हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार किया जाएगा।