याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता का दस माह बाद रिटायरमेंट है और वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी ग्रस्त है। जिसके लिए उसे नियमित चिकित्सा उपचार की जरूरत है। याचिकाकर्ता की पत्नी शिक्षा विभाग में शिक्षक है और जल्दी ही रिटायर होने वाली है। ऐसे में दूरस्थ जिले में तबादला होने से न केवल पारिवारिक संतुलन प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य के उपचार में भी बाधा पैदा हो रही है। याचिका में कहा गया कि इस संबंध में उसने गत 3 दिसंबर को हाईकोर्ट प्रशासन को अभ्यावेदन भी पेश किया था। याचिका में गुहार की गई कि उसे जयपुर या आसपास के स्थान पर ऐसे पद पर नियुक्त किया जाए जो उसकी वरिष्ठता के आधार पर हो।