कपलिंग टूटने से दो घंटे खड़ी रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन

Share

लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन जफराबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर दिन में 2 बजकर 10 मिनट पर आकर रुकी। यहां से ट्रेन के अयोध्या की तरफ रवाना हाेने के दाैरान ही इंजन के बाद एक बोगी छोड़कर दोनो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गयी। कपलिंग टूटते ही पायलट सदानंद को जानकारी हो गयी उन्होंने तत्काल गाड़ी को वहीं रोक दिया और स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार और सीएलडब्लू को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वहां से सीनियर टेक्नीशियन प्रांजल यादव पूरी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन की कपलिंग बदली गई। लगभग दो घण्टे बाद ट्रेन 4 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फरक्का एक्सप्रेस के बिगड़ने से कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई। सभी ट्रेनों को दूसरे लाइन से निकाल दिया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं है। ठंड के कारण अकड़न आने से कपलिंग टूट जाती है।