मलवां थाना क्षेत्र के ओझा खरसेनपुर गांव निवासी कामता की पत्नी राधा देवी(45) देर रात छत पर भोजन करके वही सो गई। रात में पेशाब करने के लिए कमरे से निकली और वह नीचे गिर गयी। घायल अवस्था मे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
थानाध्यक्ष राजकिशोर सरोज ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की है। यदि कोई शिकायत मिलती है जो उसके अनुसार जांच कर कार्रवाई की जायेगी।