इसके अलावां एंटी नारकोटिक सेल सिरसा ने गांव बप्पां क्षेत्र से बलदेव सिंह पुत्र केहर सिंह को हेरोइन सहित काबू किया है। रोड़ी थाना पुलिस ने गांव मलड़ी क्षेत्र से आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी संघापती रोङी जिला सिरसा को काबू कर उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों से करीब 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।
उधर, ड्रग विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों रितिक व आशु निवासी सिरसा को प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम शहर के कीर्ति नगर बेगू रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान गऊशाला सिरसा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते दिखाई दिए। युवकों ने सामने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें काबू कर लिया और तलाशी ली तो उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई।