स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि भर्ती किए जाने वाले कुल 1427 पदों में सबसे अधिक 343 पद टीजीटी हिंदी के हैं। इसके अलावा टीजीटी आर्ट्स के 284, टीजीटी संस्कृत के 283, ड्राइंग मास्टर के 251, टीजीटी मेडिकल के 104, टीजीटी नॉन-मेडिकल के 100 और जेबीटी (JBT) के 62 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए केवल वही शिक्षक पात्र होंगे जो संबंधित आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। सामान्य आवेदन के लिए 3000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर पाता है, तो वह 16 से 18 जनवरी 2026 तक 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ अपना फॉर्म भर सकेगा। आवेदनों में सुधार के लिए 19 से 21 जनवरी तक का समय दिया जाएगा।
भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए या अधूरे फॉर्म बिना किसी सूचना के रद्द कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्तें और आवेदन का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर देख सकते हैं।