पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे 30 एलएनपी क्षेत्र में विक्रम मांझू की ढाणी के पास किसान को खेत में यह गुब्बारा पड़ा मिला। किसान ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घमुड़वाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया।
घमुड़वाली थाने के एएसआई श्योपत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में गुब्बारे में किसी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है। इसके बावजूद, गुब्बारे पर पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लोगो होने के कारण हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को भी दे दी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह गुब्बारा किस रास्ते से भारतीय सीमा में पहुंचा और इसके पीछे कोई विशेष उद्देश्य तो नहीं था।
गौरतलब है कि सीमावर्ती इलाकों में इससे पहले भी कई बार हवा के साथ पाकिस्तान की ओर से ऐसे गुब्बारे उड़कर आ चुके हैं। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।