बहाने नहीं चलेंगे, गूगल मीट पर देना होगा ब्यौरा

Share

नई टिहरी :- अब अधिकारियों के बहाने नहीं चलेंगे। उन्हें अपने कामकाज का ब्यौरा जिला अधिकारी को रोजाना ऑनलाइन देना होगा। जिला अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने कोविड-19 की मॉनिटिरिंग में गति लाने के लिए गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा शुरू कर दी है।

वह विकास कार्यों की समीक्षा के लिए गूगल मीट से रिपोर्ट लेने की तैयारी में हैं। डीएम का यह प्रयास उन अधिकारी-कर्मचारियों पर भारी पड़ेगा, जो काम से बचने के लिए बहानों की झड़ी लगाते रहे हैं। वह रोजाना शाम पांच बजे से पहले गूगल मीट के माध्यम से कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों से संपर्क कर कामकाज की समीक्षा करती हैं।

डीएम इवा ने समीक्षा बैठक में कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यह संख्या प्रतिदिन 50-70 तक बढ़ाई जाए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रोफीलेक्सिस ट्रीटमेंट (रोगनिरोधी उपचार) के तहत वितरित की जा रही औषधि आइवेरमेंक्टिन-12 एमजी का किसी भी दशा में दुरुपयोग न होने पाए।