मोबाइल को लेकर विवाद में नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी

Share

जानकारी के अनुसार, मृतका के पति निरंजन महतो ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम वह काम से घर लौटे थे। उसी दौरान मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद महिमा गुस्से में अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। महिमा साड़ी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी।

परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रही है, हालांकि हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि महिमा की शादी करीब डेढ़ साल पहले निरंजन महतो से हुई थी और दंपती का पांच महीने का एक मासूम बच्चा भी है। नवविवाहिता की असमय मौत से बच्चे के भविष्य को लेकर परिवार बेहद चिंतित है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।