जींद : खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ी नकली घी फैक्टरी

Share

रविवार को जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने बताया कि सूचना मिली थी कि खापड़ रोड पर एक मकान में नकली देशी घी बनाने का काम किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कादियान के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो वहां पर जींद निवासी नंदकिशोर मिला। जब मकान की तलाशी ली तो वहां पर 14 टीन वीटा घी के मिले। जिसमें 210 लीटर घी भरा गया था। जबकि 65 लीटर घी खुला रखा हुआ था। काफी मात्रा में वीटा के रेपर तथा टीन, लेबल, ऐसेंस बोतलें भी मिली। सूचना पाकर वीटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांचने पर टीन नकली मिले। वनस्पति ऑयल में ऐसेंस डाल कर नकली वीटा घी तैयार किया जाता था। टीम ने घी के संैपल भर कर लैबोरटरी भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।