कल पटना सचिवालय से ईमेल के द्वारा सहरसा स्थापना कार्यालय में इसकी विधिवत नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में प्रीति कुमारी ने सहरसा स्थापना कार्यालय में क्लर्क पद पर जिला प्रशासन पदाधिकारी एवं जिला सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर के समक्ष योगदान लिया। प्रीति कुमारी काे जिला के दसों प्रखंड में महिला पहलवानों को मेडल प्राप्त करने की गुर सीखाकर राज्य स्तरीय से लेकर नेशनल प्रतियोगिता तक परचम लहराएगी ।
प्रीति कुमारी ने सहरसा कुश्ती संघ की ओर से खेलते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर नेशनल प्रतियोगिता में दर्जनों मेडल लेकर कोसी सीमांचल से लेकर बिहार के गौरव गरिमा में चार चांद लगा दी है । वर्ष प्रीति कुमारी को बिहार राज्य प्राधिकरण बिहार सरकार पटना द्वारा राजकीय खेल सम्मान में 60 हजार का चेक प्रशस्ति पत्र मेडल के साथ खेल मंत्री एवं डायरेक्टर रविंद्र संकरण द्वारा सम्मानित किया गया। सहरसा जिला कुश्ती संघ ने कुश्ती खेल शुन्य से आरंभ किया गया था, जो आज सभी खेलों को पीछे करते हुए सफलता के शिखर पर नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर की। कड़ी मेहनत, लगन और जुनून प्रतिभा का परिचायक है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सहरसा कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं समस्त जिला खेल संघ ने प्रीति कुमारी एवं सचिन नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को बधाई दी।