ट्रक मालिक, चालक सहित तीन गिरफ्तार, ट्रक समेत चोरी किया सोडा भी बरामद

Share

थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह ने बताया इस मामले में वांछित 03 अभियुक्तों अनूप पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला भिकी थाना जसराना, ब्रजेश पुत्र अमर सिंह निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण जरोली कट थाना टूण्डला से व जुबैर पुत्र सफीक निवासी नकार्सी टोला बाजे वाली गली थाना दक्षिण को इन्डियन वर्क्स फेक्ट्री थाना दक्षिण से चोरी के माल 160 सोडा की बोरियों तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अनूप चालक है जबकि ब्रजेश ट्रक मालिक है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा है।