ओपीएस पर बनाएंगे कानून: मुकेश
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में ओपीएस लागू कर कर्मचारियों को उनका हक दिया है। कोई भी उनके इस अधिाकार को छीन न सके, इसलिए कानून बनाकर हिमाचल के कर्मचारियों को उनका अधिकार देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दस गारंटियों का हिसाब मांग रहे हैं। उन्हें हर चीज का हिसाब देंगे, कर्ज में डूबी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाए हैं। हमारी यादाशत नहीं गई सब याद है। मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए मुकेश ने कहा कि दो साल रह गए हैं जिनको कुर्सियां देनी है दे दो, जिनको क्या बनाना है बना दो, कार्यकर्ताओं के कार्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में चिटटा खत्म करने की कोशिश की जा रही है, नेता हो, अफसर या कर्मचारी चिट्टे में संलिप्त हुए तो नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ मोर्चा लगाने वालों को रगड़ कर रख देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने अपने संबोधन में मुकेश को रैली का मैन आफ द मैच करार दिया।