कुमाऊं कमिश्नर ने किया अग्निकांड प्रभावित भवनों और नैना देवी मंदिर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Share

कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि अग्निकांड के कारणों की जांच के लिए समिति गठित की जा चुकी है। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को सरकार की ओर से देय राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की प्रभावी कार्यवाही की सराहना की।

इसके उपरांत आयुक्त ने मानस खंड मंदिर माला योजना के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यों-भोटिया मार्केट के लिए दुकानों का निर्माण, मार्ग सुदृढ़ीकरण, दीवार शिफ्टिंग, मुख्य द्वार निर्माण, लाइटिंग और फिनिशिंगकृका स्थल निरीक्षण किया। अधिकांश कार्य पूर्ण बताए गए, शेष कार्यों को एक माह के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। इसके बाद आयुक्त ने गत माह क्षतिग्रस्त हुई माल रोड के उपचारात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य अभियंता से कार्य की समयसीमा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का भी निरीक्षण किया तथा गड्ढा युक्त हिस्सों को तत्काल गड्ढा-मुक्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिड़ला मार्ग के समीप निर्माणाधीन भवनों के विषय में सचिव प्राधिकरण और अभियंताओं से भवन स्वीकृति, अभिलेख और अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, उपजिलाधिकारी नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।