समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कतिपय योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया है। साथ ही अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। वहीं सरथा पंचायत के पंचायत सचिव पंचायत द्वारा योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है साथ ही उक्त पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि खाद्य विक्रेता द्वारा ज्यादा दर पर यूरिया एवं डीएपी नहीं दिया जा रहा है।
शिकायत के आलोक में खाद्य विक्रेता दुकान का स्थल जॉच किया गया। जॉच के क्रम में शिकायत सही पाया। खाद्य विक्रेता के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।