भारतीय वायुसेना ने मनाया अपना 88वां स्थापना दिवस, राफेल ने ऊंचाइ पर दिखाया अपना करतब

Share

गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन :- दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स भारतीय वायुसेना ने अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट, अटैक हेलीकॉप्टर्स और कई एयरक्राफ्ट्स आसमान की ऊंचाइयों में अपना करतब दिखते हुए पूरी दुनिया को भारत की वायु सेना की ताकत का एहसास कराया।

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित वायुसेना दिवस अवसर पर चीफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदोरिया, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल रोबिन धवन और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वायु सेना दिवस का मुख्य आकर्षण का केंद्र फाइटर जेट राफेल देश की जनता के साथ साथ सेना के अधिकारी भी राफेल को लेकर उत्साहित नजर आए।

एलएसी पर चीन और एलओसी पर पाकिस्तान से तनाव के बीच वायु सेना दिवस के मौके पर दुनिया फाइटर जेट राफेल का करतब देखेगी। पहली बार इसे भारतीय वायु सेना दिवस की परेड में शामिल किया गया है। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे हैं। इसमें से पांच विमान वायु सेना के बेड़े मे शामिल किए जा चुके है जबकि बाकी की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी।

गत वायुसेना दिवस पर हुई फ्लाईपॉस्ट में 51 की तुलना में इस बार 56 विमान तथा हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, मालवाहक विमान और विंटेज विमान शामिल हैं। फाइटर जेट राफेल विजय फार्मेशन में हिंडन वायु सेना स्टेशन के ऊपर से उड़ान भरी। इस फार्मेशन में वह नेतृत्व करते हुए आगे उड़ान भरते नजर आए जबकि उसके दोनों ओर दो -दो लड़ाकू विमान भी नजर आए।

इस बार के फ्लाईपॉस्ट में लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर , मालवाहक विमान , सूर्य किरण विमान तथा दो विंटेज विमान अपनी शक्ति और करबतों का प्रदर्शन करेंगे। लड़ाकू विमानों में राफेल , सुखोई, तेजस, मिग 29 , जगुआर, मिराज , हेलिकाप्टरों में हैवीवेट चिनूक , एम आई 17 , रूद्र, मालवाहक विमानों में आईएल -76और सी-130 जैसे विमान होंगे जबकि विंटेज विमानों में डकौटा तथा टाइगरमोथ ने भी उड़ान भरते हुए भारतीय सेना के दमखम का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा 19 विमानों को स्टेंडबाई रखा जायेगा तथा 11 विमान हिंडन एयरबेस पर प्रदर्शनी के लिए खड़े किये गए। जिनमें एक फाइटर जेट राफेल भी शामिल रहा।

कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल
कोरोना महामारी के चलते इस बार वायुसेना दिवस के मौके पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का ख्याल रखा गया। हिंडन एयरबेस पर आने वाले महमानो के लिए बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। साथ ही इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर सीमित महमानों को बुलाया गया है।
पुलिस के साथ सिविलडिफेंस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
88वें वायूसेना दिसव के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) के निर्देश पर सिविल डिफेंस ट्रांस हिंडन द्वारा यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस सहयोग हेतु ट्रांस हिंडन चौराहे पर कुल 130 स्वमसेवकों तैनात किया गया। भारतीय वायु सेना दिवस पर रूट डाइवर्जन के दौरान एयर फोर्स मेन गेट, एयर फोर्स हास्पिटल गेट नंबर 2,नाग द्वार, करन गेट, कृष्णा इंजीनियरिंग कट, करहेडा कट, करहेडा एयर फोर्स गेट, लोनी कट, एयर फोर्स कैम्पस, मोहन नगर चौराहा पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया। इस दौरान सिविलडिफेंस के स्वमसेवकों द्वारा कोविड 19 की गाइडलाइंस विशेष ध्यान रखा गया।

सुरक्षा के लिए किए गए विशेष इंतजाम
वायुसेना दिवस पर वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। चप्पे-चप्पे पर पैराट्रूपर्स और स्पेशल कमांडो तैनात किए गए। साथ ही ट्रांस हिंडन की सड़कों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।