थाना प्रभारी जानकीपुरम विनोद तिवारी ने बताया कि मृतका की पहचान उपासना शील, उम्र लगभग 18 वर्ष, निवासी वशिष्ठ पुरम, निकट ठाकुर पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम विस्तार के रूप में हुई। उन्होंने कहा परिजनों ने बताया कि सोमवार रात लगभग 11 बजे से 12 बजे के बीच उपासना को सामान्य अवस्था में देखा गया था। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो वह पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती मिली। परिजनों ने फंदा काटकर नीचे उतारा।
सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी भिटौली क्रॉसिंग मय महिला उपनिरीक्षक एवं पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों ने भी घटना स्थल का अवलोकन किया।
प्रारम्भिक जांच व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका डिप्रेशन का इलाज ले रही थी। वह महर्षि यूनिवर्सिटी में बीए साइकोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर से डेथ मेमो प्राप्त कर लिया है। घटना के बाद पुलिस द्वारा पंचनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
______________