धर्मेंद्र यादव काफिले के साथ मुजफ्फरनगर रवाना हुए

Share

लोकदल की महापंचायत में शामिल होंगे पूर्व सांसद

गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन :- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुजफरनगर में महापंचायत को समाजवादी पार्टी द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। जिसके समजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुजफ्फरनगर नगर में लोक दल द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली से यूपी गेट होते हुए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता धर्मेंद्र चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर नगर के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने यूपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार में युवाओं में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। सरकार की कार्यशैली का विरोध करने वाले नेताओं पर लाठियां भांजी जा रही है। ऐसा मंजर आजकल हाथरस में लगातार हो रहा है। पिछले दिनों हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई थी।

ऐसे में समाजवादी पार्टी प्रदेश की तानाशाही सरकार के विरुद्ध जयंत चौधरी पर की गई लाठीचार्ज के किया जा रहे प्रदर्शन का समर्थन करती है। कार्यकर्ताओ के अभिनन्दन के बाद धर्मेंद्र यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राशिद मलिक, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन गामा संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह, आलम मलिक, हरिओम शर्मा, शाहिद खान, सुधीर वाल्मीकि, फारुख मलिक सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।