पूर्वी सिंहभूम में महादलित परिवारों से भेदभाव का मामला, पुलिस कार्रवाई के बाद गांव में शांति

Share

महादेव बैठा, रखहरि मुखी, दिलीप मंडल, किशोर मंडल, सत्यवान धुली, सुकुमार बैठा और सागर कालिंदी सहित कई प्रभावित परिवारों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस संबंध में बरसोल थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बढ़ते जातिगत भेदभाव से परेशान होकर महादलित परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विमल किशोर बैठा से सहायता मांगी।

सूचना मिलने पर विमल किशोर बैठा ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बरसोल थाना प्रभारी अवधेश कुमार से मिलकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने गांव के नाई दुकानदारों और संबंधित लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि छुआछूत, भेदभाव या सामाजिक बहिष्कार कानूनन दंडनीय अपराध है। पुलिस ने सभी संबंधित लोगों से लिखित में यह आश्वासन भी लिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी, अन्यथा उनके खिलाफ एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की सख्ती के बाद सोमवार से गांव में शांति लौट आई है और महादलित परिवारों ने राहत की सांस ली है।