शिकायत चौपाल निवासी पीड़िता की ओर से दी गई है। उसने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम देव आनंद बताया और धमकियां देना शुरू कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार यह मामला अवैध पेड़ों की कटाई में शामिल लोगों के हितों को बचाने की कोशिश में दी गई धमकियों से जुड़ा हो सकता है। जांच की जिम्मेदारी चौपाल पुलिस स्टेशन के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार को सौंपी गई है। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने रविवार को कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण या सार्वजनिक हित में आवाज उठाने वालों को डराने का अधिकार नहीं है।
फिलहाल पुलिस कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया चैट और संबंधित तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।