पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

Share

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत 24 नवंबर की रात्रि में चोरों ने एक घर से 3 मोबाइल व कुछ रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण अवधेश पुत्र सुनील कुमार निवासी प्रेमनगर ठारपूठा थाना रामगढ़ व गुलशन पुत्र शेरसिंह निवासी नगला करन सिंह थाना उत्तर के नाम प्रकाश में आये थे।

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि निहाल सिंह की पुलिया के पास दोनों अभियुक्त इकट्ठा हुए है तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना कर पुलिस ने घेराबंदी की तो दो संदिग्ध दिखे जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों के द्वारा दबिश दी जा रही है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी का मोबाइल फोन, 900 रुपये बरामद हुए है। घायल अभियुक्त की पहचान वांछित अभियुक्त अवधेश के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।