सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध भीन्दर सिंह को मौके पर काबू किया तथा उसके हाथ में पकड़े बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 137 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में एन डी पी एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी भीन्दर सिंह को गिरफ्तार कर माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लाया था और इस अवैध काम में इसके अन्य कौन-कौन से साथी शामिल हैं।