गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की जानकारी अब निक्षय पोर्टल पर अनिवार्य

Share

इस पहल के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, मधुमेह, हाइपरटेंशन, कुपोषित वयस्क और तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों की भी तत्काल स्क्रीनिंग कर उनकी प्रविष्टि निक्षय पोर्टल पर करनी होगी। इन्हें संवेदनशील समूह के तहत चिन्हित किया गया है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जनवरी से अगस्त 2025 तक 17,699 लोगों का एक्स-रे कराया गया लेकिन इन सभी व्यक्तियों की निक्षय आईडी नहीं बनाई गई। विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही माना है।

डीपीसी, यक्ष्मा हिमांशु कुमार के अनुसार, ACF कैंपों में अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की मदद से जांच की जा रही है, जहां एआई-आधारित रिपोर्टिंग से असामान्यता दिखने पर तत्काल बलगम की जांच कर उसी दिन प्रविष्टि करना अनिवार्य है।

सभी स्वास्थ्य संस्थानों को 17,699 व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है और अगले 10 दिनों के भीतर इनकी पूरी प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया गया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।