ब्यूरो के प्रमुख आयुक्त प्रेम राई ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा कि भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच में संलिप्तता की पुष्टि के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है। प्रेम राई के अनुसार, अधिकारी और भंडारी को भक्तपुर के नलिन्चोक हेलिकॉप्टर प्रकरण से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों को फिलहाल कस्टडी में लेने के लिए विशेष अदालत ले जाया गया है।
प्राधिकरण के वर्तमान महानिदेशक प्रदीप अधिकारी के खिलाफ चीन की कंपनी के साथ मिल कर पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा निर्माण में व्यापक अनियमितता किए जाने की भी जांच चल रही है।