रायगढ़ :रेलवे सुरक्षा बल जवानों के बीच गोलीबारी में प्रधान आरक्षक की मौत, आरोपित पकड़ा गया

Share

घटना सुबह करीब 4 बजे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के भीतर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक के.एस. लादेर ने अचानक अपने साथी प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही मिश्रा जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी लादेर को घेरकर काबू में कर लिया। इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक गोली चलाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

फायरिंग की सूचना मिलते ही वरिष्ठ रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी मौके पर पहुँच गए। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की पहचान की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्ट पर ड्यूटी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।