नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विवेक को राज्यपाल ने दी पीएचडी की उपाधि

Share

यह उपाधि उन्हें बिहार के राज्यपाल डॉ आरिफ़ मोहम्मद खान के ने बापू सभागार, पटना में आयोजित दीक्षांत समारोह में दी गई ।

डॉ राय का शोध, उनके अपने क्षेत्र में, युवाओं और खिलाड़ियों में कंधा के बार-बार उतरने से सम्बन्धित बीमारियों में नई ऑपरेशन तकनीक विकसित करने पर था।

युवाओं और खिलाड़ियों में कंधे की समस्या बहुत अधिक होती है । जिससे उनका परफॉरमेंस भी काफी कम हो जाता है।

डॉ राय के इस शोध से नवादा और बिहार के ऐसे मरीजों के इलाज में काफी मददगार साबित होगा ।

यह नवादा के लिए बहुत गर्व की बात है। नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,डॉक्टर महेश कुमार ,डॉ नरेंद्र शर्मा ,अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी ने इस उपाधि के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए उनके शोध को समाज के हित में एक बड़ा उपादान बताया है। नवादा के बुद्धिजीवियों ने डॉक्टर विवेक राय का अभिनंदन का भी निर्णय लिया।