जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने मंगलवार दोपहर एक बजे कार्यालय सभागार में बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि पांकी रोड से पड़वा की ओर एक सफेद रंग की कार से कुछ लोग अवैध अफीम डोडा की तस्करी कर ले जा रहे हैं सूचना के आलोक में सदर थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और सिंगर कला गांव में एक लाइन होटल के समीप एनएच 39 पर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।
इस क्रम में डालटनगंज की ओर से पड़वा की ओर एक कार तेज गति से आती दिखी। मिलती-जुलती गतिविधि दिखाई दे रही थी। पुलिस को देखकर कर चालक भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने घेर कर पकड़ लिया । जांच करने पर चार प्लास्टिक के बोरे में एक क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम अफीम (डोडा) भूसी बरामद की गई । गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के पुराना शहर के गोटिया के रहने वाले मोहम्मद चांद (23 ) और जीशान (30) शामिल हैं। मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। तस्करों ने पूछताछ में कई खुलासे किए।