सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा रामगढ़ थाना, होगी सटीक निगरानी

Share

इसे लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में थाना परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह पर हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाने का आदेश देने का आग्रह किया गया है। पत्र में थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने अक्तूबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश का भी हवाला दिया है। जिसमें थाना परिसर में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया था।

थाना परिसर में 15 अलग-अलग एंगल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे थाना के अंदर और बाहर पूरी निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं हाजत, मुंशी, सीसीटीएनएस और प्रभारी के चैंबर में भी कैमरा लगाने की योजना है। थाना के इंट्री प्वाइंट के अलावा सड़क को फोकस कर कैमरा लगाया जाएगा। ओपेन एरिया को भी कवर करने के लिए कई एंगल से कैमरे लगाए जाएंगे।