बता दें कि, किशोरी का शव एक सप्ताह पूर्व (25 नवम्बर) खेत में मिला था। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस ने इस घटना के रहस्य से पर्दा उठा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के अनुसार किशोरी और उसकी बड़ी बहन के बीच घरेलू विवाद हुआ था। जिसके बाद पिता ने दोनों को डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी कमरे में चली गई और बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। घटना के समय उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। वापसी पर बच्ची न मिलने पर खोजबीन की गई और जब घर के कमरे में शव मिला तो परिवार घबरा गया। इसी घबराहट में पिता ने शव को खेत में रखकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान परिवारजनों के बयान कई बार उलझे हुए पाए गए। वीडियो रिकॉर्डिंग, घटनास्थल का निरीक्षण और गुप्त पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरी सच्चाई सामने लाई। मृतका के पिता ने भी पूछताछ में तथ्य स्वीकार कर लिए हैं। पुलिस उनके विरुद्ध साक्ष्य छुपाने को लेकर कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए विसरा जांच हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।