गोविंदपुर के रहने वाले दो सगे भाई—सुभान खान और समसु खान—की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मौत से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मंगलवार को उनके निवास स्थान पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
विधायक सुदीप गुड़िया ने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन वक्त से उबरने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता के लिए परिवार के साथ खड़े हैं।
मौके पर राहुल केशरी, मुन्ना हेरेज, बीजू सोनी, चंदन ठाकुर सहित कई साथी मौजूद रहे। इलाके के लोगों ने भी दोनों दिवंगत भाइयों के लिए दुआ की और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई।