पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाली नोट की तस्करी करने वाले आरोपी विशाल रावत (23) निवासी बिहार हाल दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 हजार 600 रुपये के जाली नोट जब्त किए गए है।
थानाधिकारी नरेन्द्र खीचड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि विद्याधर नगर के मार्केट में जाली नोट की सप्लाई की फिराक में एक युवक घूम रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर विद्याधर नगर कब्रिस्तान के पास संदिग्ध को धर-दबोचा। जिसके पास से 100-200 रुपए के 5 हजार 600 के जाली नोट मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि जाली नोट देने वाला ज्ञानचंद उर्फ हरिकृष्ण महाजन उसका गुरु है। उसने ही डिलीवर करने के लिए जाली करेंसी दी थी। पुलिस ने नाम सामने आने पर आरोपित ज्ञानचंद उर्फ हरिकृष्ण महाजन के सम्भावित ठिकानों पर दबिश की जा रही है।