रामगढ़, 1 दिसंबर । छावनी परिषद के कर्मचारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुभाष चौक, टेकर स्टैंड, एमईएस गेट के पास सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटी, खोमचे और झोपड़ीनुमा दुकानों को हटाया गया।
इससे पहले अभियान के दौरान अनाउंसमेंट गाड़ी के माध्यम से दुकानदारों को अपना सामान हटाने की चेतावनी दी गई। परिषद अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त कर लिया जाएगा।
सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की तैयारी
थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि छावनी क्षेत्र में पटेल चौक से नई सराय तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या है। लोहार टोला, शिवाजी रोड, चट्टी बाजार, बाजार टांड़, थाना चौक और नई सराय चौक में भी अवैध दुकानें लगी हैं। उन्होंने कहा कि पहले आम नागरिकों को सूचित किया जा रहा है और कर्मचारियों की ओर से मौके पर हिदायत दी जा रही है। चेतावनी के बाद भी यदि अवैध दुकानें नहीं हटाईं गईं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।__________