Ghaziabad: प्रॉपर्टी डीलर ने कपड़ा कारोबारी को पत्नी संग ऑफिस में खींचकर बेरहमी से पीटा

Share

कमीशन न देने पर भाई और एक अन्य के साथ की मारपीट, मुकदमा

गाजियाबाद। कमीशन न देने पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा भाई व एक अन्य युवक के साथ मिलकर कपड़ा कारोबारी को पत्नी संग ऑफिस में खींचकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के दौरान महिला की चेन भी गुम हो गई। शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने दंपत्ति को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में पीड़ित दंपत्ति द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में प्रॉपर्टी डीलर और उसके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ कविनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

गोविंदपुरम के बालाजी एनक्लेव में रहने वाले पवन डागर कपड़ा कारोबारी हैं। उन्होंने बालाजी एनक्लेव में ही कपड़े की दुकान करने के लिए एक दुकान देखी थी। पवन डागर ने बताया कि दुकान पर लिखें मोबाइल नंबर पर बातचीत की गई तो दुकान मालिक ने कहा कि दुकान का किराया चार हजार रूपए हैं। अगर मंजूर है तो दुकान के सामने नीरज त्यागी प्रॉपर्टी डीलर है। उन्हें एडवांस किराया देकर दुकान की चाबी ले लेना।

उन्होंने बताया कि इस पर उन्होंने नीरज त्यागी से बात की और उन्हें दो हजार देते हुए अगले दिन दो हजार देने के लिए कहा। इस पर वह अगले दिन दो हजार रुपए देने के लिए गए। आरोप है कि इस पर प्रॉपर्टी डीलर नीरज त्यागी ने उनसे कहा कि 2 महीने का दुकान का एडवांस किराया देना होगा और दो हजार रुपए उनके कमीशन के होंगे। जिस पर उन्होंने कहा की दुकान मालिक से न तो 2 महीने के पैसे देने की बात हुई है और न ही कमीशन का कोई जिक्र हुआ है।

आरोप है कि इसके बाद नीरज त्यागी आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान नीरज त्यागी का भाई और एक अन्य युवक भी वहां आ गए। आरोप है कि तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ जमकर मारपीट की। बीच-बचाव में आई कारोबारी की पत्नी तनुजा डागर के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर कारोबारी की पत्नी को ऑफिस में खींचकर ले गए। जहां उसके साथ जमीन पर गिरा कर लात घुसो से जमकर मारपीट की, जबकि कारोबारी के सिर में हाथों में पहने हुए कड़े से वार किया गया।

मारपीट में दंपत्ति घायल हो गए। मारपीट के दौरान कारोबारी की पत्नी की चेन भी गुम हो गई, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। उधर शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तनुजा डागर ने तीनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।