भव्य स्वागत की शुरुआत सुबह 11 बजे जनपद सीमा छिरिया टोल से होगी, जहां बंगरा, माधौगढ़, रामपुरा, नदीगांव और ईटों मंडलों के कार्यकर्ता पुष्पवर्षा और गगनभेदी नारों के बीच उनका अभिनंदन करेंगे। स्वागत का यह कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे ko जनभावनाओं का सैलाब उमड़ता जाएगा। स्वागत मार्ग को फूलों, होर्डिंग्स, पोस्टरों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है, मानो पूरा जिला अपनी बेटी के सम्मान में दुल्हन की तरह सज उठा हो। स्वागत यात्रा क्रमशः साईं धाम (सुजना), पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, पटेल चौक, बापू ढाबा, बेतवा कोल्ड स्टोर, सात मील चौराहा, कुकरगांव, बोहदपुरा, शिवाजी चौक (जमुना पैलेस), जिला परिषद, अंबेडकर चौराहा, भाजपा कार्यालय, शहीद भगत सिंह चौराहा, आवास विजय चौधरी, घंटाघर, इलाहाबाद बैंक चौराहा, कोंच बस स्टैंड और जयसवाल पेट्रोल टैंक चौराहा होते हुए शाम 3:30 बजे भव्य सम्मान समारोह स्थल पहुंचेगी, जहां हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ता उनका भावनाओं से लबालब अभिनंदन करेंगे।
स्वागत के 20 प्रमुख प्वाइंट्स पर समर्पण की नई इबारत लिख रहे कार्यकर्ता—कहीं पुष्पवर्षा होगी, कहीं शोभायात्रा, कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज होगी तो कहीं महिलाओं द्वारा मंगलाष्टक और आरती के साथ पारंपरिक स्वागत की तैयारी है।
व्यवस्था प्रभारी आशीष तिवारी, हिमांशु दीक्षित, अभिनव राजावत, अभय राजावत, विपिन पटेल, रामराजा निरंजन, शिवा सोनी, अमिय त्रिपाठी, सूर्य नायक, मनोज सिंह, जेपी गौतम, अमित समाधिया, धीरज बाथम, आकाश गहोई, ऊषा गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, शक्ति गहोई, विजय चौधरी, संतोष गुप्ता, शैलेष सोनी, अशोक राठौर, सर्वेश निरंजन एवं रविन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी मंडलों और मोर्चों के पदाधिकारी स्वागत को यादगार बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उर्वीजा दीक्षित का दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनना केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत नहीं, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल है। यह वह पल है जब जनपद न केवल गर्व महसूस कर रहा है, बल्कि अपनी बेटी के नेतृत्व पर विश्वास जता रहा है। भाजपा परिवार इस दिन को ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप से अविस्मरणीय बनाने को आतुर है। स्वागत की हर आवाज में प्रेम, हर फूल में सम्मान और हर कदम में समर्पण का संदेश दिखाई दे रहा है। जनपद में स्वागत का माहौल नहीं, बल्कि भावनाओं का उत्सव दिखाई दे रहा है।