जिला रोजगार कार्यालय में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में गिनती के बेरोजगार युवा पहुंच रहे हैं। सत्र 2025 – 26 के तहत विगत सात महीने में रोजगार कार्यालय में 12 प्लेसमेंट कैंप आयोजित हुए हैं। जिसमें कुल 7719 पदों के लिए 999 बेरोजगारों ने साक्षात्कार दिया है। इसमें अब तक केवल 66 युवाओं ने नौकरी ज्वाइन की है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ रोजगार एप के माध्यम से बेरोजगार युवा कहीं और कभी भी अपना रोजगार पंजीयन और नवीनीकरण करा सकते हैं। सील और हस्ताक्षर की बाध्यता समाप्त होने से रोजगार पंजीयन की प्रकिया आसान हो गई है। लेकिन इसका असर रोजगार कार्यालय में देखने को मिल रहा हैं। पहले बेरोजगार युवा लाइन में लगकर रोजगार पंजीयन करवाते थे। इसके साथ ही प्लेसमेंट कैंप में भी भाग लेते थे। एक व्यक्ति एक मोबाइल नंबर से एक ही बार ही पंजीयन करा सकते है। जिले के युवा बेरोजगार निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार, अब तक जिले में कुल 68009 पंजीकृत बेरोजगार हैं। जिसमें 47153 बेरोजगारों ने मोबाइल और सीएससी केंद्र से स्व पंजीयन कराया हैं। वहीं 20856 बेरोजगारों ने रोजगार कार्यालय आकर पंजीयन कराया हैं। मार्च 2024 से मार्च 2025 तक 21 प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 7694 पदों के लिए 789 ने साक्षात्कार दिया। वहीं 72 युवाओं का अंतिम चयन हुआ था। वहीं 15 अप्रैल 2025 से 30 अक्टूबर तक 12 प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें कुल 7719 पदों के लिए 999 ने साक्षात्कार दिया है। वहीं 66 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ है, जिन्होंने नौकरी ज्वाइन किया हैं।