आगजनी में 90 साल के बुजुर्ग सुधीर यादव पिता स्व.महादेव यादव की झुलसने से मौत हो गई।
आगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों द्वारा अग्निशमन विभाग को दिया गया। जो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया। आगलगी की घटना में साढ़े तीन लाख रूपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियां भी जलकर राख हो गई।
मृतक सुधीर यादव को एक बेटा और दो बेटी है।बेटा जगत नारायण यादव और उसके बेटे कपड़ों के फेरी और दवाई का काम करता है, जबकि दोनों बेटी शादी शुदा और ससुराल में रहती है।
सूचना के बाद मौके पर स्थानीय विधायक मनोज विश्वास, मुखिया कफिल अंसारी, पूर्व मुखिया परमानंद यादव, डॉ गजेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचे।
विधायक ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। विधायक मनोज विश्वास ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी से फोन पर बात की और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत समुचित मुआवजा देने को निर्देशित किया।