अनूपपुर: नपा बिजुरी में शुद्ध जल प्रदाय को मिली रफ्तार, मंत्री जायसवाल ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Share

नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत विभिन्न विकास एवं अधोसंरचनात्मक कार्यों का प्रदेश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्थल निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से बहेराबांध फिल्टर प्लांट एवं केवई प्रोजेक्ट का निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं समय-सीमा की विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि नगर को शुद्ध एवं नियमित जलप्रदाय उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है हमें जल्द से जल्द नगर को शुद्ध जल प्रदान करना हमारा पहला कर्तव्य है जिसके लिए विभागीय स्तर पर जारी सभी योजनाओं को तेजी से पूरा कराया जाएगा।

नगर वासियो को शीघ्र मिले सुविधाओं का लाभ

अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप, पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएँ, ताकि नगरवासियों को सुविधाओं का शीघ्र लाभ मिल सके। नगर के नागरिकों ने मंत्री के इस निरीक्षण को विकास को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

कोरजा मंदिर का होगा जल्द कायाकल्प

क्षेत्र के प्राचीन कोरजा मंदिर के व्यापक विकास एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में नगर पालिका प्रशासन ने कदम तेज कर दिए हैं जिसकी विस्तृत जानकारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने सीएमओ एवं इंजीनियर से ली और मंदिर परिसर का कायाकल्प किए जाने की योजना पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी बल्कि स्थानीय धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

नगर पालिका के अनुसार मंदिर परिसर में प्रवेश मार्ग का चौड़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पेवर ब्लॉक, पेयजल की व्यवस्था, परिसर का सौंदर्यीकरण, बैठने की सुविधा तथा पार्किंग स्थल के निर्माण जैसे कार्य प्रस्तावित हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी कार्यों का उद्देश्य मंदिर को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आकर्षक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करना है।

स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर के विकास के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोरजा मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसका कायाकल्प होने से आने वाले वर्षों में यहाँ दर्शनार्थियों की संख्या में भी वृद्धि होगी और जल्द ही कार्य करवाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंदिर परिसर श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा।

निरीक्षण में यह रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी शुक्ला गुंजन साहू नमिता कोल, मोहम्मद हुसैन सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन साहू, राजस्व निरीक्षक लखन पनिका इंजीनियर देवल सिंह,प्रकाश एवं जिला मंत्री भूपेंद्र महरा, विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, पिंटू रजक, कैलाश कोल सहित मंडल पदाधिकारी तथा नगर परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंत्री को उद्यान विकास, सड़क निर्माण, नालियों के सुधार, पेयजल सप्लाई लाइन और अन्य चल रहे प्रमुख कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।