पांवटा साहिब में एक किलो चरस सहित युवक गिरफ्तार

Share

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान तालिब अंसारी पुत्र खलील अंसारी, निवासी नजद सरिये वाली गली, मुस्लिम बस्ती, विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड), उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। एसआईयू टीम ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की।

कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे कठोर अभियान का हिस्सा है और इससे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज और युवाओं को इस खतरनाक बुराई से बचाया जा सके।