गलती बताने पर स्कार्पियों चालक ने किसान को कुचला, मृतक के परिजनों ने चार घंटे किया हंगामा

Share

काशीपुर मार्ग पर पशुपति के पास नहर से फरीदनगर को जाने वाले रास्ते पर गांव का फइम बाइक से आ रहा था। इस बीच काशीपुर से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो की टक्कर उसकी बाइक को लग गई। इसे लेकर दाेनाें के बीच विवाद होने लगा। यह देखकर पास में ही खेत पर काम कर रहे नगर के मोहल्ला जमुनावाला निवासी किसान हसमत अली उर्फ भोला खां मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद स्कार्पियो चालक भड़क गया। आरोप है कि इसके बाद उसने पहले बाइक को टक्कर मारी, लेकिन फईम ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद स्कार्पियो चालक ने किसान हसमत अली को जोरदार टक्कर मार कर कुचल दिया।

दुर्घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंची। यहां करीब पांच घंटे तक मृतक के परिजन व अन्य क्षेत्रवासी स्कार्पियो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। परिजन सीधे स्कार्पियो चालक पर किसान की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद शाम छह बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ठाकुरद्वारा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि पहले स्कॉर्पियो को गांव फरीदनगर का बताया गया था लेकिन जांच में स्कॉर्पियो उत्तराखंड की निकली है। बॉर्डर पर सूर्यनगर पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी में स्कार्पियों की तस्वीर कैद हो गई है। किसान की हत्या हुई है या दुर्घटना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और जांच के बाद पता चल सकेगा। आरोपित स्कार्पियो चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।