सामान्य परिवारों के बच्चों के सपने पूरी करेगी शिक्षा ऋण योजना : सुनील शर्मा बिट्टू

Share

शुक्रवार को हाई स्कूल डुग्घा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ एक बड़ी जंग का ऐलान किया है। सभी नागरिक इसमें अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें और अपने गांव, मुहल्ले एवं शहर को नशे से मुक्त बनाने के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए औपचारिक शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी अच्छे संस्कार हैं। सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों की संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष जोर दें। तभी वे अच्छे इन्सान और आदर्श नागरिक बनेंगे तथा परिवार, समाज और देश के लिए अच्छा योगदान दे सकेंगे।

सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि हाई स्कूल डुग्घा में चारदिवारी और शौचालय के निर्माण तथा सोलर लाइटें लगाने के लिए शीघ्र ही बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से 5100 रुपये देने की घोषणा भी की।