मुझे पाकिस्तान नहीं घेर पाया वो क्या घेरेंगे- वीके सिंह

Share

मीडिया ने एक जोरदार बाउंसर जनरल वीके सिंह को डाला। लेकिन शायद ही किसी को उम्मीदों की जनरल वीके सिंह इस बाउंसर को हुक कर सीधा बाउंड्री के पार सिक्स मार देंगे। दरअसल मीडिया कर्मी ने श्री सिंह से पूछा कि दिल्ली मेरठ हाईवे के अंतर्गत पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रमेश चंद तोमर ने मांग की है कि किसानों को एक समान मुआवजा मिले। क्या यह आपको राजनीतिक तौर पर घेरने की चाल है।

इस पर जनरल वीके सिंह ने हंसते हुए कहा कि उन्हें तो पाकिस्तान नहीं घेर सका यह क्या घेरेंगे। विजय सिंह का इतना कहना था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी नेताओं ने जोरदार तालियां बजाकर उनका भरपूर समर्थन किया।

जिसके बाद हंसी का फव्वारा छूट गया जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह संभव नहीं है कि दिल्ली मेरठ हाईवे में सभी किसानों को एक समान मौका मिले क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सर्किल रेट के हिसाब से ही बता देता है जिस सर्किल का जितना रेट है उस रेट से ही मुआवजा दिया जा रहा है।