प्रधानमंत्री देर शाम पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस की शुरूआत

Share

कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार की शाम 7 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसवे यहाँ से सीधे नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित एम-1 और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम-11 आवास में ठहरेंगे।

नए सर्किट हाउस में एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे बुक हैं। इस कार्यक्रम में 33 राज्यों से आने वाले डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी समेत 75 पुलिस अधिकारी ठहरेंगे।

—–