थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मूल रूप से वेस्ट बंगाल के रहने वाला एक व्यक्ति नोएडा के गेझा गांव में रहता है। उसने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी एक व्यक्ति से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात किया करती थी। उसने अपनी पत्नी को मना किया लेकिन वह नहीं मानी। इसी बीच आरोपी ने उसकी पत्नी से वीडियो कॉल करते के दौरान अश्लील वीडियो बना ली। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी गांव चली गई। इसी बीच आरोपी ने उसकी पत्नी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी का नाम अनस खान है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————–