वाराणसी: राजघाट पर मिनटों में गंगा का आंचल दिखने लगा स्वच्छ

Share

वाराणसी,27 नवम्बर । सबका साथ हो गंगा साफ हो यह मात्र एक नारा नहीं वरन गंगातट पर इसकी प्रासंगिकता भी है। वाराणसी जिले के राजघाट पर गुरुवार को कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आया। जब नमामि गंगे के युवा स्वयंसेवकों ने मिलकर गंगा के आंचल को स्वच्छ किया। श्रमदान करते हुए बिखरी गंदगियों को स्वयंसेवकों ने समेटना प्रारंभ किया तो कुछ ही मिनटों में काफी दूर तक गंगा निर्मल दिखाई पड़ने लगीं। श्रमदान के दौरान 5 गट्ठर में सैकड़ों किलों कपड़े, पॉलीथिन, बोतलें, मूर्तियां, फूल मालाएं आदि समेटे गए। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहें नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि का कहना है कि गहनता से विचार करने की बात है पापनाशिनी गंगा में स्नान करने मात्र से कई जन्मों के संचित पापकर्म नष्ट हो जातें हैं। तो जरा विचार करें कि ऐसी जीवनदायिनी, पतितपावनी गंगा के आंचल से निकाली गयी गंदगी से कितना पुण्य अर्जित होगा। सर्व समाज को मिलकर स्वच्छता अभियान के महायज्ञ में भाग लेना चाहिए। गंगा की तलहटी में पड़ी किसी एक वस्तु को भी बाहर निकाल देंगे तो हम कई गुना पुण्य के भागी बनेंगे। इस अभियान में प्रमुख रूप से चारुशिला सिन्हा, जय विश्वकर्मा, सुमित मध्येशिया, रुद्र अग्रहरि, अनुराग सोनकर, कुशाग्र कुशवाहा, टीपू, जैनुल ने भागीदारी की।