राजभाषा कार्यान्वयन समिति से हरिद्वार इकाई काे मिला प्रथम पुरस्कार

Share

बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने यह पुरस्कार, हरिद्वार इकाई के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार को, कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान प्रदान किया। बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों को पुरस्कृत करने के पश्चात अपने संबोधन में श्री मूर्ति ने सभी पुरस्कृत इकाइयों के प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी में काम करना आत्म गौरव का विषय है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए रंजन कुमार ने इसका श्रेय समस्त विभागीय राजभाषा समितियों एवं हरिद्वार इकाई के सभी कर्मचारियों को दिया। इस अवसर पर बीएचईएल निदेशक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।