बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने

Share

उपन्यास ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है कहानी

सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित ‘दलदल’ की कहानी विश धमीजा के लोकप्रिय उपन्यास ‘भिंडी बाजार’ से रूपांतरित है। इसमें भूमि मुंबई की नवनियुक्त डीसीपी रीता फरेरा की भूमिका में नजर आएंगी, जो शहर में हुई एक बर्बर हत्या की जांच संभालती हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ ही रीता को अपने अतीत की दबी हुई यादों से भी जूझना पड़ता है, जो कहानी में इमोशनल और थ्रिलिंग मोड़ जोड़ता है।

सीरीज 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। भूमि के साथ आदित्य रावल और समारा तिजोरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

————–