पन्ना में बेकाबू कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, महिला का मौत, युवक गंभीर

Share

जानकारी अनुसार घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। घायल जय प्रकाश उर्फ गुड्डू मिश्रा (42) ने बताया कि वह अपनी मां गीता मिश्रा (65) के साथ बाइक से कालिंजर के पास रगौली गांव जा रहे थे। मांझा बेरियर के पास ब्रेजा कार क्रमांक-एमपी-35, जेडए-0269 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रेजा कार भी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में गीता मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 पुलिस ने घायल को तुरंत जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पन्ना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ब्रेजा कार को जब्त कर लिया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।